महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के तीसरी लहर की इंट्री, कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नागपुर, 8 सितंबर। महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के तीसरी लहर की इंट्री हो चुकी है। जी हां महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दावा किया है कि नागपुर में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है जिसके कारण शहर में फिर से पाबंदिया लगाई जा रही है।
इसके अलावा मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी कहा है कि शहर में तीसरी लहर आ चुकी है।
एक वीडियो में मेयर कहती हुई नजर आ रही हैं, ‘कोविड-19 की तीसरी लहर आ नहीं रही, आ गई।’ महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्यौहार की शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है। पेडनेकर ने लोगों से त्यौहार के समय घर पर ही रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक नागपुर में रेस्टोरेंट का समय रात 8 और दुकानें बंद करने का समय शाम 4 बजे कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में लगातार दो दिनों से दहाई के अंक में कोरोना के मामलें मिल रहे है।

Comments are closed.