समग्र समाचार सेवा
बीकानेर, 15 सितंबर। SDRF राजस्थान सेनानायक श्री पंकज चौधरी, IPS ने 14 सितंबर को बीकानेर संभाग में तैनात जी कंपनी का विजीट किया। इस दौरान सेनानायक कंपनी कार्यालय, कंपनी स्टोर जवान मेस, जवान बैरिक, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने उपकरणों के रखरखाव एवं हैंडलिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा संपर्क सभा का आयोजन किया।
इसके पश्चात जवानों द्वारा भूकंप के समय एवं घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस प्रकार बचाव किया जाता है इसका भी लाइव प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान श्री शैलेंद्र सिंह, आईपीएस, श्री रामनिवास विश्नोई, सहायक कमांडेंट SDRF, श्री देवकरण संचित निरीक्षक पुलिस लाइन बीकानेर, श्री चरण सिंह लाईन ऑफिसर, जी कंपनी प्रभारी श्री जगदीश सिंह हैड कानि. पुलिस लाइन के जवान एवं अन्य स्थानीय नागरिक गण उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम कम्पनी डबल गार्ड ने सलामी दी इसके बात उपकरण प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं कम्पनी कार्यालय में विभिन्न पत्रावली का सूक्ष्म अवलोकन किया, कम्पनी के जवानों के आवास सुविधा, कम्पनी के स्टोर, मैस, बैरक, परिवहन शाखा, सामान्य शाखा एवं उपकरण प्रदर्शनी आदि का निरीक्षण किया। जिसमें उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी हैंडलिगं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके बाद सम्पर्क सभा ली गयी जिसमें जवानों व स्टाफ की समस्याओं को आगामी मानसून सत्र के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सकारात्मक और मानसिक रूप से मजबूत रहकर काम करने के निर्देश दिये एवं तन-मन से काम कर एसडीआरएफ का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद भकूम्प आने पर एक इमारत ध्वस्त हो गई जिसमें कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। जिनको रस्सी के माध्यम से इमारत से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भकूम्प आने पर की जाने वाली कार्यवाही का जवानों द्वारा प्रदर्शन दिखाया।
डेमो प्रदर्शनी की चौधरी ने सराहना की और अभ्यास पर और अधिक कोशिश करने एवं बार-बार अभ्यास करने की सलाह दी।
डेमों प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाईन, बीकानेर के जवान एवं कुछ स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उपस्थित हुए स्थानीय लोगों सें श्री पंकज चौधरी, सनेानायक एसडीआरएफ ने जनजागरूकता हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया।
Comments are closed.