SDRF राजस्थान ने मोतीपुरा छाबड़ा जिला बारा में बिजली प्लांट इकाई के नीचे दबे श्रमिकों के शव को निकाला बाहर

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 15सितंबर। SDRF राजस्थान ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन से मोतीपुरा छाबड़ा जिला बारा में बिजली प्लांट इकाई के नीचे दबे श्रमिक के शव को बाहर निकाला।

SDRF राजस्थान सेनानायक श्री पंकज चौधरी, IPS के निर्देशन में मोतीपुरा छाबड़ा पावर प्लांट की 250 मेगा वाट की चौथी इकाई का गर्म ईएसपी से भरा बॉयलर गिरने पर उसके नीचे दबे श्रमिक को बाहर निकालने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 6 दिनों तक दिन-रात चलाया जाकर कड़ी मेहनत के उपरांत बॉयलर के नीचे दबे श्रमिक के शव को प्राप्त कर स्थानीय प्रशासन के सुपूर्द किया। स्थानीय नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य की सराहना किया।

Comments are closed.