समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19सितंबर। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। उससे पहले योगी सरकार राज्य में लोगों को तरह तरह के सौगातें देकर सबको हैरान कर दिया है।
अब यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए ये एक बड़ा फैसला हो सकता है, क्योंकि अब योगी सरकार डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 5 साल बढ़ा रही है और अब प्रदेश के डॉक्टर 65 की बजाय 70 साल की उम्र में रिटायर होंगे।
सरकार के इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट बैठक में मुहर लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बारे में बताया है कि इस कोरोना काल में हमें ज्यादा अनुभव वाले डॉक्टरों की आवश्यकता है। ऐसे में, डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद अपना कोई प्राइवेट क्लीनिक खोलें, इससे बेहतर है कि वह अपनी सेवाएं हमें ही दें। इसलिए हमने ये प्रस्ताव तैयार किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी।
Comments are closed.