सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- जो पहले ‘मैं या मेरा खानदान’ वह अब ‘सबका साथ, सबका विकास’ हो गया है
समग्र समाचार सेवा
जौनपुर, 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आज यहां विकास कार्यों की समीक्षा करने जौनपुर में हैं। योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 500 साल का इंतजार 5 अगस्त 2020 को खत्म हुआ, जब पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी। योगी ने पूछा कि क्या सपा और बसपा ने कभी ऐसा किया होगा?
योगी ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उद्देश्य से काम कर रही है और सभी को समान अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यह ‘ ‘मैं या मेरा खानदान’ था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जौनपुर में कहा कि जब यूपी के लोग पीड़ित थे, वे गायन और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे।
बता दें कि
एक दिन पहले, योगी ने वाराणसी में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचितों को 42 लाख घर उपलब्ध कराए हैं। करीब 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहले लोग भूख से मरते थे।
The wait of 500 years ended on Aug 5, 2020, when PM Modi laid the foundation stone of Ram Mandir. Would SP and BSP ever have done so?: UP CM Yogi Adityanath in Jaunpur pic.twitter.com/aZ2DA8cudL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2021
इससे पहले अयोध्या में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्य समिति की बैठक में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा चाहती है कि सभी को उनके अधिकार और संसदीय योजनाओं का लाभ मिले। हम तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों में गुंडों, माफियाओं को सरकारी संरक्षण मिलता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया किया जा रहा है। बीजेपी ने सभी क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन करके दिखाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है।’’
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी की जाति पूछे लाखों युवाओं को रोजगार दिया है, युवाओं को नई पहचान दी है और युवा गर्व से कह सकते हैं कि वे उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जाति, क्षेत्र, चेहरा नहीं देखा और इस सरकार में सभी वर्गों एवं समाज का विकास किया गया। योगी ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि अब गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि विश्वामित्र के नाम पर होगा।
Comments are closed.