सांसद प्रिंस राज की बढ़ी मुश्किलें, रेप मामलें में अग्रिम जमानत पर फैसला सुनाने से जज ने किया इनकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 सितंबर। एक युवती के साथ कई दफे रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में फंसे लोजपा सांसद प्रिंस राज की मुश्किलें कम बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस मामलें में कोर्ट ने भी उनकी मदद करने से पहले ही अपना हाथ खींच लिया है। जी हां मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रिंस राज ने दिल्ली की कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। पांच दिन पहले दायर हुई याचिका पर बहस भी पूरी हो गयी लेकिन सुनवाई करने वाले जज ने फैसला सुनाने से इनकार करते हुए खुद को इस केस से अलग कर लिया है।

दरअसल सांसद प्रिंस राज ने अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानतकी याचिका दायर की थी। इस पर दोनों तरफ से बहस भी हो गयी थी लेकिन आज मामले की सुनवाई कर रहे जज जज एमके ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाने से इनकार कर दिया।
कोर्ट से मिल रही जानकारी के मुताबिक जज एम के नागपाल ने इस केस से खुद को अलग कर लिया हैय़ लिहाजा केस को फिर से जिला जज के पास ट्रांसफर कर दिया गया है। अब जिला जज फिर से तय करेंगे कि इस याचिका पर कैसे और कहां सुनवाई हो।
हालांकि इस मामलें में प्रिंस राज के वकील का कहना था कि ये मामला रेप का नहीं है। शिकायत करने वाली लड़की ने प्रिंस राज को फंसा कर पैसे उगाही करने की कोशिश की थी। ये हनी ट्रैप का मामला है. उनके वकीलों ने कहा कि प्रिंस राज ने पहले ही 9 फरवरी को उस युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रखा है. उसमें आऱोप लगाया गया है कि उन्हें युवती ने हनी ट्रैप में फंसाया और फिर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक करोड़ रूपये की उगाही करने की कोशिश शुरू की।

Comments are closed.