सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने सुरक्षा में की कटौती, बोले- मुझे सुरक्षा देने के लिए एक हजार सुरक्षा कर्मियों की जरूरत नहीं

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 24सितंबर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सुरक्षा में कटौती का ऐलान किया है। सीएम चन्नी ने कहा कि ‘मुझे सुरक्षा देने के लिए एक हजार सुरक्षा कर्मियों की जरूरत नहीं है।’
उन्होंने अपनी सूरक्षा के लिए 1000 कर्मियों को रखने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अपने ही भाइयों से बचाने के लिए सेना की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप में से एक हूं और मुझे अपने भाइयों से ही सुरक्षा देने के लिए 1000 सुरक्षा कर्मियों की सेना की जरूरत नहीं है।’ साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा घटाने का भी ऐलान किया है।
सीएम ने जान के खतरे के जोखिम को खारिज करते हुए कहा कि वह एक ‘आम आदमी’ हैं और ‘हर पंजाबी के भाई हैं।’ चन्नी ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि उनकी सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसे ‘सरकारी संसाधनों की सरासर बर्बादी’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि ‘इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि मेरे अपने पंजाबी मुझे क्या हानि पहुंचा सकते हैं, जबकि मैं भी उनकी तरह एक आम आदमी हूं।’

Comments are closed.