समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारत के 14वें राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया है। समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है. वह लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं।
प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रपति जी को जन्मदिवस की बधाई। अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण वे पूरे देश में सबको प्रिय हैं। उनका सारा ध्यान गरीबों और समाज में हाशिये पर खड़े लोगों को शक्तिसम्पन्न बनाने पर रहता है, जो अनुकरणीय है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
Birthday greetings to Rashtrapati Ji. Due to his humble personality, he has endeared himself to the entire nation. His focus on empowering the poor and marginalised sections of society is exemplary. May he lead a long and healthy life. @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2021
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने ट्वीट किया, ”माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की सेवा में आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की सेवा में आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। @rashtrapatibhvn
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 1, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध, भारत के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्ध व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध, भारत के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्ध व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा,” भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी बुद्धिमत्ता, बुद्धि और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए हर कोई उनकी प्रशंसा करता है. उनके व्यापक अनुभव से राष्ट्र लाभान्वित हुआ है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।
Comments are closed.