समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। रेलवे में नौकरी तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे में अप्रेंटिस के तहत भर्तियां की जा रही हैं। जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर 4 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के जरिए बोर्ड की तरफ से 3366 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.।
भर्ती डिटेल्स
हावड़ा डिविजन – 659 पद
सियालदह डिविजन- 1123 पद
आसनसोल डिविजन- 412 पद
मालदा डिविजन- 100 पद
कांचरापाड़ा डिविजन – 190 पद
लिलुआ डिविजन- 204 पद
जमालपुर डिविजन- 678 पद
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यहां कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Comments are closed.