पीएम मोदी ने ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम का किया उद्घाटन, केंद्रीय आवास योजना के 75,000 लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबियां

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 5 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव के मौके पर ‘प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना’ के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से आवास सौंपे। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर सीएम योगी की तारीफ की। इससे पहले अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के मौके पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी की सरकार आने के बाद 9 लाख घर बना कर दिए गए हैं। शहरों में 14 लाख घर निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं। अब घर प्रवेश भी आन-बान के साथ हो रहा है।हाल ही में माडल टेनेंसी एक्ट राज्यों को भेजा गया है। मुझे खुशी है कि योगी सरकार ने इसे लागू कर दिया है। मकान-मालिक व किरायेदार की दिक्कतें दूर हो रही हैं। रेंटल प्रापर्टी को बल मिलेगा। रिश्ते ठीक होंगे। वर्क फ्राम होम से जो नियम बने। उससे जीवन और मध्यम वर्ग का काम आसान हुआ। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 7.5 लाख दीए का कार्यक्रम है। अयोद्या ज्यादा दिए जलाते हैं। ये नौ लाख घर दिए गए हैं, वे 18 लाख दिए जलाकर दिखाएं। दो-दो दिए जलाएं…। मेरे गरीब घरों के परिवारों में 18 लाख दिए जलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशकों में बड़ी इमारतें जरूर बनीं। जो श्रम से बड़ी इमारतों का निर्माण करते हैं। उनके हक में झुग्गियों का ही जीवन आता रहा है। जीवन ऐसा जहां मूल सुविधाएं भी नहीं मिलतीं। शहरी मध्यम वर्ग की परेशानियों को दूर करने के लिए हमारा प्रयास रहा है। रेरा कानून ऐसा ही एक कदम रहा। इसने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से दूर करने में बड़ी मदद की। शहरों में अधूरे पड़े घरों को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ का फंड भी दिया है। पहली बार घर खरीदने वालों को लाखों रुपये की मदद दी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि रेडी-पटरी को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। यूपी के सात लाख से ज्यादा पटरी दुकानदारों ने स्वनिधि लोन लिया है। मुझे खुशी है स्वनिधि योजना में टाप तीन में दो यूपी के हैं। लखनऊ में नंबर वन और दूसरे में कानपुर….। योगी सरकार की सराहना करता हूं। पहले कैसे इसका मजाक कैसे उड़ाते थे लेकिन रेडी पटरी वाले 7 करोड़ से ज्यादा बार डिजिटल लेन-देन कर चुके हैं। थोक व्यापारियों से खरीदने पर भी डिजिटल लेन देन करते हैं। हर महीने 6 लाख करोड़ से ज्यादा का डिजिटल लेन-देन हुआ है। यह बदलते हुए तकनीक अपनाते भारत को दिखाता है।

Comments are closed.