प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने पर अंशु मलिक और सरिता मोर को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने पर अंशु मलिक को और कांस्य पदक जीतने पर सरिता मोर को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने पर @OLyAnshu को और कांस्य पदक जीतने पर @saritamor3 को बधाई। इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भावी प्रयासों एवं कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।’

उल्लेखनीय है कि नार्वे में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता था।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने निशानेबाजी की जूनियर विश्‍व चैंपियनशिप में 16 स्‍वर्ण पदकों सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे निशानेबाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन! निशानेबाजी की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत 16 स्वर्ण सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा। निशानेबाजी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता कई उभरते निशानेबाजों को प्रेरित करेगी।

जूनियर पुरुष डबल ट्रैप में भारत के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि टीम के साथी सहजप्रीत सिंह ने 114 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। महिला वर्ग में, मानवी सोनी ने 105 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि यशा कांट्रेक्टर ने रजत और हिताशा ने कांस्य पदक जीता।
मेडल स्टैंडिंग के परिणामों के अनुसार, भारत के एथलीटों ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्होंने 40 पदक जीते, उनमें से 16 – स्वर्ण शामिल हैं। दूसरा स्थान यूएसए के एथलीटों ने लिया। उन्हें कुल 21 पदक प्राप्त हुए। इनमें 7 स्वर्ण शामिल हैं। तीसरी टीम इटली है। जिसके 10 पदक हैं, जिनमें से 3 स्वर्ण हैं। कुल मिलाकर, 16 देशों के एथलीटों ने पुरस्कार जीते।

Comments are closed.