प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने पर अंशु मलिक और सरिता मोर को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने पर अंशु मलिक को और कांस्य पदक जीतने पर सरिता मोर को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने पर @OLyAnshu को और कांस्य पदक जीतने पर @saritamor3 को बधाई। इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भावी प्रयासों एवं कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।’
Congratulations to @OLyAnshu for winning the Silver and @saritamor3 for winning the Bronze at the World Wrestling Championship 2021. Best wishes to these outstanding athletes for their future endeavours. pic.twitter.com/2HNzheJ6G7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2021
उल्लेखनीय है कि नार्वे में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने निशानेबाजी की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 16 स्वर्ण पदकों सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे निशानेबाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन! निशानेबाजी की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत 16 स्वर्ण सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा। निशानेबाजी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता कई उभरते निशानेबाजों को प्रेरित करेगी।
Outstanding performance by our shooters! India emerges on top of the medal tally at the Shooting Junior World Championships with 40 medals including 16 Golds. Congratulations to the team and best wishes for the future. This success will inspire several budding shooters. pic.twitter.com/htz9e0SeqG
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2021
जूनियर पुरुष डबल ट्रैप में भारत के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि टीम के साथी सहजप्रीत सिंह ने 114 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। महिला वर्ग में, मानवी सोनी ने 105 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि यशा कांट्रेक्टर ने रजत और हिताशा ने कांस्य पदक जीता।
मेडल स्टैंडिंग के परिणामों के अनुसार, भारत के एथलीटों ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्होंने 40 पदक जीते, उनमें से 16 – स्वर्ण शामिल हैं। दूसरा स्थान यूएसए के एथलीटों ने लिया। उन्हें कुल 21 पदक प्राप्त हुए। इनमें 7 स्वर्ण शामिल हैं। तीसरी टीम इटली है। जिसके 10 पदक हैं, जिनमें से 3 स्वर्ण हैं। कुल मिलाकर, 16 देशों के एथलीटों ने पुरस्कार जीते।
Comments are closed.