समग्र समाचार सेवा
बिलासपुर, 14अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब 21 अक्टूबर को प्रदेशभर के कलेक्टरों की क्लास लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बंध में कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है। गुरुवार को इस आशय का पत्र कलेटोरेट पहुंच गया है। शासन से मिली चिट्ठी के बाद प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण, राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, सीमांकन, बटांकन के प्रकरणों के सम्बंध में जानकारी लेंगे। इसके अलावा खरीफ वर्ष 2021 के तहत गांव गांव में किये जा रहे नजूल भूमि के व्यवस्थापन, आबंटन, नजूल एवं आबादी भूमि फ्री होल्ड के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।
Comments are closed.