समग्र समाचार सेवा
पणजी, 14अक्टूबर। गोवा पुलिस ने पुलिस कॉन्स्टेबल (सशस्त्र पुलिस) के लिए 734 खाली पड़े पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस बाबत गोवा पुलिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार गोवा पुलिस में खाली पड़े इन पदों के लिए आवेदन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है।
इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने तथा गोवा पुलिस में आवेदन आप Citizen.goapolice.gov.in पर कर सकते हैं. बता दें कि इन कुल खाली सीटों में से 266 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए है. वहीं 107 रिक्तियां अनुसूचित जनजाति, 261 रिक्तियां OBC और 73 रिक्तियां EWS श्रेणी के लोगों के लिए है।
उम्मीदवारों के आवेदन पत्र को स्वीकर करने के लिए खोले गए काउंटरों पर आवेदन शुल्क के साध निर्धारित प्रारूप में 8 नवंबर या उससे पहले जमा करना होगा. वहीं आवेदन फीस की अगर बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 200 रूपये. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, EWS, ओबीसी और एक्स सर्विसमैन से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Comments are closed.