राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से 11 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं एवं एक वर्ष तक के शिशुओं को रेफरल परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में कुल 600 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस संचालित की जा रही हैं। इनमें से 150 वाहन पुराने होने पर नई 150 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ टर्नकी आधार पर क्रय की गई हैं। इनमें से 11 नई एम्बुलेंस का श्री गहलोत ने गुरूवार को लोकार्पण किया, जबकि 96 नई एम्बुलेंस जिलों में उपलब्ध करा दी गई हैं। इस प्रकार कुल 107 नई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया है। शेष नए वाहन भी जल्द उपलब्ध होंगे।

राज्य सरकार ने आमजन को प्रदेश में बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस, जनता क्लिनिक सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की हैं। इसी कड़ी में चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस वाहन मातृ एवं शिशु कल्याण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम है।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक श्री हेमंत गेरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.