समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 16 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज जगदलपुर एवं चित्रकूट प्रवास के दौरान विश्राम भवन में क्षेत्र के जनजाति समूह की स्व सहायता समूह की महिलाओं से भेंट की। महिलाओं ने राज्यपाल सुश्री उइके का पुष्पगुच्छ के माध्यम से हार्दिक अभिनंदन किया एवं उन्हें समूह द्वारा बनाए जा रहे तुंबा एवं मेटल उत्पाद भेंट किए।
राज्यपाल ने उनसे उनके उत्पादों को निर्मित करने की प्रक्रिया, बाजार एवं मूल्य तथा उनकी अर्थव्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यथासंभव मार्केटिंग उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। स्व सहायता समूह सागर स्वसहायता समूह, इंद्रावती स्व सहायता समूह, गंगा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.