जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर बोले पूर्व सीएम मांझी, 15 दिन के लिए जम्मू-कश्मीर बिहारियों को सौंप दीजिए
समग्र समाचार सेवा
पटना, 18अक्टूबर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहारी मजदूरों की मौत पर बिहार में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं इस मामले को लेकर सियासी उबाल भी जारी है। पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जहां इस घटना के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है तो वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से 15 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर बिहारियों को सौंपने की बात कही है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर जम्मू-कश्मी में बिहार के चार नागरिकों की हत्या की जा चुकी है।
इसे लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है.अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।’
Comments are closed.