वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार से हारा कोरोना वायरस, गुरूवार को मिले मात्र 15,786 नए संक्रमित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अक्टूबर। भारत में तेजी से हो रहे है कोरोना टीकाकरण ने आखिरकर वायरस को हराने में सफलता प्राप्त कर ली है और अब देश में कोरोना के नए मामलों में काफी हद तक राहत मिल चुकी है।
बता दें कि भारत में बीते कल 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है।
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 15,786 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 19,446 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। इसी दौरान 231 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,75,745 एक्टिव मामले हैं। कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है।

वहीं अबतक कुल 4,52,651 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Comments are closed.