कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढाव के बीच रविवार को मिले 14,306 नए मरीज, 443 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबऱ। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढाव का दौर जारी है। लेकिन मरने वालों की संख्या में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14,306 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 18,762 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,35,67,367 हो चुकी है। इसी दौरान 443 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,67,695 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है।
वहीं अबतक कुल 4,52,651 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद आज मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102.27 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.49 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

Comments are closed.