मोतिहारी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने किया आकाश मार्ट मॉल का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
मोतिहारी, 14 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने नवमी के अवसर पर बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने आकाश मार्ट मॉल के उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्यमियों के प्रयासों से देश और प्रदेश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां और कार्यक्रम इसमें मददगार साबित हो रहे हैं।
इसके बाद सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट सुविधाओं वाले ऐसे मॉल और आवासीय होटलों के खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।

प्रतिष्ठान के मालिक दीनानाथ साह ने राज्य के गन्ना उद्योग सह कानून मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा के विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी, कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं मार्ट के मालिक दीनानाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में वह चंपारण के विकास के लिए और भी कई काम शुरू करेंगे।

Comments are closed.