कोरोना के दैनिक मामलों से तो राहत, मौत के आंकडे डरावने, एक दिन 585 लोगों कोविड के कारण तोड़ा दम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है लेकिन बीते 3 दिनों से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो बेहद चिंताजनक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 13,451 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 14,021 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है लेकिन 585 लोगों की संक्रमण से मौत ने देश को चिंता में डाल दिया है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,62,661 एक्टिव मामले हैं।

अबतक कुल 4,55,653 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,03,53,25,577 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 55,89,124 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कुल 3,35,97,339 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक कुल 3,42,15,653 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Comments are closed.