दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रोटोकाल के साथ सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने के लिए दी इजाजत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद घाटों पर सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने की इजाजत दे दी गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने DDMA की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने बताया, ‘DDMA की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत दी जाएगी। यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर सख्त प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि पूजा के दौरान घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 30 सितंबर को अपने आदेश में नदी के तट, जलाशय और मंदिरों में छठ के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

Comments are closed.