समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे- धीरे कमजोर पड़ रही है। अगर जैसी सावधानियां अब तक बरती गई है वैसे ही चलता रहा तो जल्द ही देश कोरोना को मात दे देगा। हालांकि वर्तमान समय में त्योंहारो को देखते हुए कोरोना के बढ़ने की संभवाना है जिसके लिए भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले से ही चेतावनी दे दी है।
India reports 12,885 new #COVID19 cases, 15,054 recoveries and 461 deaths in the last 24 hours.
Total vaccination 1,07,63,14,440 (30,90,920 in last 24 hours) pic.twitter.com/B6zvN70AlV
— ANI (@ANI) November 4, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आए और इस दौरान 461 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 15,054 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,21,025 पहुंच गया है और अब तक 4,59,652 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 1,48,579 एक्टिव मरीज हैं और 3,37,12,794 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
Comments are closed.