अंडमान-निकोबार और मणिपुर में भूकंप के तेज झटके, पोर्ट ब्लेयर में भी कांपी धरती

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8नवंबर। आज सुबह से देश के कई हिस्सो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज अहले सुबह 05:28 बजे पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप के इलाकों में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 218 किमी दक्षिण पूर्व में था. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के झटके 16 किलोमीटर की गहराई में थे।

वहीं, उसके बाद सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर मणिपुर के उखरुल इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता क्रमश: 4.3, 08-11-2021, 05:28:29 IST, अक्षांश: 9.98 और लंबा: 93.82, गहराई: 16 किमी, स्थान: 218 किमी तक महसूस की गई। भूकंप एसई पोर्टब्लेयर , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में महसूस किये गए।

हालांकि भूकंप से अबतक किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Comments are closed.