पंजाब के कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 11 नवंबर। पंजाब के कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सुखपाल 2017 में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़कर विधायक बने थे और 2015 में ड्रग एवं मनी लांड्रिंग मामले में उनके घर में 9 मार्च 2021 को छापेमारी की गई थी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे खैहरा का इस्तीफा कुछ ही दिन पहले पंजाब के स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा स्वीकार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक खैहरा को दिल्ली से आई ईडी की टीम ने सेक्टर 18 के ईडी दफ्तर में बुलाया था और उनके बयान कल ही दर्ज किए गए थे। आज भी वह ईडी दफ्तर में बयान दर्ज करवाने के लिए गए थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
खैहरा को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है और उनको इस मामले में दिल्ली ले जाया जाएगा।

Comments are closed.