समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 12 नवंबर। हाल ही में भाजाप का दामन थामने वाली बंगाली अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने की घोषणा की है।
सरबंती ने ट्वीट कर लिखा, “‘ पिछला चुनाव मैंने जिस पार्टी के टिकट पर लड़ा था, उससे मैं अपना संबंध खत्म कर रही हूं। पश्चिम बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने में पार्टी की पहल की कमी मेरे इस फैसले की वजह है।”
Severing all ties with the BJP, the party for which I fought the last state elections.Reason being their lack of initiative and sincerity to further the cause of Bengal…
— Srabanti (@srabantismile) November 11, 2021
बता दें कि अभी यह तय नहीं है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी या नहीं। सरबंती को कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का बेहद करीबी माना जाता था। वह मार्च में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें बेहाला पश्चिम से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया। हालांकि, वह राज्य के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और तृणमूल हैवीवेट पार्थ चटर्जी से 50,000 से अधिक मतों से हार गईं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, मुझे नहीं पता कि वह चुनाव के बाद पार्टी के साथ थीं या नहीं। इसका असर पार्टी पर नहीं पड़ेगा।
Comments are closed.