मणिपुर में बड़ा आतंकी हमला: असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और तीन जवान शहीद, सीएम एन बीरेन सिंह ने की पुष्टी

समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 13नवंबर। मणिपुर में बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है। खुद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमले में असम राइफल्स के कमांडेंट व अन्य की मौत हुई है। मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किये गये उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के दो सदस्य और अन्य तीन जवान शहीद हो गए है। जानकारी के अनुसार, कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और उनके बेटे की भी हमले में मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ। यहां असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया। काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। ऑपरेशन अभी जारी है। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “46 AR के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें आज चुराचांदपू में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई. राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का गठन 1978 में किया गया था। इसे भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है। मणिपुर में यह संगठन धोखे से भारतीय सुरक्षाबलों पर पहले भी हमले करता रहा है। इसका संगठन का गठन बिश्वेसर सिंह ने किया था। यह आतंकी संगठन स्वतंत्र मणिपुर की मांग करता रहा है।

Comments are closed.