समग्र समाचार सेवा
बिलासपुर, 15 नवंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके से विभिन्न समाज, संगठनों के लोगों व नागरिकों ने 14 नवंबर की शाम एसईसीएल विश्राम गृह में मुलाकात कर अपनी मांगों और समस्याओं को रखा। लगभग 3 घंटे तक 100 से अधिक लोगों ने उनसे भेंट की।
राज्यपाल से मिलने वालों में कोयला विहार गृह निर्माण समिति के पदाधिकारी, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के स्टाफ, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बिलासपुर व रायगढ़ के पदाधिकारी, सिख समाज, अनुसूचित जाति समाज, विश्वविद्यालय के स्टाफ, हमर बिलासपुर सेवा समिति युवा संघ आदि ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवेदन भी सौंपे।
तखतपुर के नागरिकों ने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। भारत तिब्बत सहयोग मंच, छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारियों ने भी राज्यपाल से सौजन्य भेंट की।
Comments are closed.