समग्र समाचार सेवा
पटना, 19 नवंबर। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार जल्द ही खादी नीति लेकर आएगी। नीति का उद्देश्य राज्य में अधिकतम रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना और सृजित करना है।
हुसैन ने कहा कि राज्य में खादी समितियों से सुझाव लेकर खादी नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खादी नीति तैयार करने के लिए प्रदेश की 11 खादी समितियों के सदस्यों को मिलाकर एक कोर कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग निदेशालय (बिहार) यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार से खादी के वस्त्र दूसरे देशों को भी निर्यात किए जाएं।
हुसैन ने कहा कि खादी परिधानों के प्रचार-प्रसार के लिए अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में कम से कम 75 मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री राज्य के विभिन्न जिलों से 61 खादी समितियों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खादी, हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योगों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विभाग एक वेबसाइट भी बनाएगा। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के सभी खादी संस्थान अपने उत्पाद बेच सकेंगे। मंत्री ने कहा कि ग्राहक देश और विदेश में कहीं से भी अपनी पसंद के उत्पाद खरीद सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पटना के बाद बिहार के भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर जिलों में खादी मॉल बनाने की तैयारी चल रही है।
Comments are closed.