समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रविवार को एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। समर्थक इसकी तारीफ कर रहे तो विरोधी इस पर चुटकी ले रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तस्वीर पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।’
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
उधर, समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने भी तस्वीर पर तंज कसा है। सुनील यादव ने ट्वीट किया, ‘तुमसे न हो पाएगा।’ उन्होंने लिखा कि यूपी में तो अखिलेश ही आएगा।’
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम योगी ने एक कविता लिखी थी।
सीएम योगी ने लिखा- ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। मालूम हो कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जी जान से जुटी गई है।
Comments are closed.