समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 28नवंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला के ब्रोशर का विमोचन किया। भारतीय विपणन विकास केन्द्र रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को स्वदेशी मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि भारतीय विपणन विकास केन्द्र रायपुर द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन बिलासपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 17 से 22 दिसंबर 2021 तक, रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 25 से 31 जनवरी 2022 तक और राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में 04 से 09 मार्च 2022 तक किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय विपणन विकास केन्द्र रायपुर के प्रबंधक श्री सुब्रत चाकी, श्री सुशील श्रीवास्तव, श्री मोहन पवार, श्रीमती अरूणा दीक्षित, श्री उचित सूद, श्रीमती शीला शर्मा एवं श्री प्रफुल्ल शर्मा उपस्थित थे।
Comments are closed.