मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं, मैं कल भी सत्ता में नहीं जाना चाहता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का ये 83वां कार्यक्रम था. इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात के जरिये देश के पर्यावरण, इतिहास और कला संस्कृति को लेकर बात की. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में इस पर ज़ोर दिया कि “#AmritMahotsav कला, संस्कृति, गीतों और संगीत के रंगों से भरा होना चाहिए” पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।

पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं, मैं कल भी सत्ता में नहीं जाना चाहता. मैं सिर्फ सेवक होकर रहना चाहता हूँ. मैं जनता की सेवा करना चाहता हूँ. इसी तरह सरकारी योजना का लाभ लोगों को मिलता रहे, इससे बड़ी बात क्या होगी. मुझे सत्ता की चिंता नहीं है।

इसके साथ ही मोदी ने झांसी के इतिहास और रानी लक्ष्मीबाई को लेकर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि एक दिलचस्प इतिहास है कि ऑस्ट्रेलिया से बुंदेलखंड के झाँसी से भी एक रिश्ता है. ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जब रानी लक्ष्मी बाई लड़ रही थीं तब उनके वकील जॉन लैंग ऑस्ट्रेलिया के ही रहने वाले थे. उन्होंने ही लक्ष्मी बाई के लिए मुकदमा लड़ा था।
दरअसल, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ‘वृन्दावन’ की स्थापना को लेकर चर्चा कर रहे थे. पीएम मोदी ने एक गैलरी की चर्चा की, जो वृंदावन की तर्ज पर बनाई गई है. तभी पीएम मोदी ने लक्ष्मी बाई और जॉन लैंग का किस्सा भी सुनाया. पीएम मोदी ने कहा कि झाँसी ने तो रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, और मेजर ध्यानचंद जैसे लोग देश को दिए हैं।

PM Modi ने कहा कि दिसम्बर महीने में ही एक और बड़ा दिन हमारे सामने आता है जिससे हम प्रेरणा लेते हैं. ये दिन है, 6 दिसम्बर को बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि. बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिये समर्पित किया था।

StartUps की दुनिया में आज भारत विश्व में एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है. साल दर साल StartUps को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है. ये क्षेत्र बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. देश के हर छोटे-छोटे शहर में भी StartUp की पहुंच बढ़ी है।

पीएम ने कहा- आपको ये जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि अब Unicorns की दुनिया में भी भारत तेज उड़ान भर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल एक बड़ा बदलाव आया है. सिर्फ 10 महीनों में ही भारत में हर 10 दिन में एक Unicorn बना है।

Comments are closed.