समग्र समाचार सेवा
मुरादाबाद, 1 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू 2 दिसम्बर को मुरादाबाद मे कल (30 नवंबर )कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली को लेकर चमरव्वा विधानसभा के ग्राम ढका हाजी नगर जनसम्पर्क किया और पदयात्रा कर नुक्कड़ सभा की और लोगो से प्रतिज्ञा रैली मे ज़्यादा से ज़्यादा शामिल होने की अपील की।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू ने कहा, “मुरादाबाद के बुद्धि बिहार मे 2 दिसम्बर को हमारी नेता प्रियंका गांधी जी रैली कर रही है जिसमे हम सब मिलकर उस रैली को कामयाब बनाएंगे प्रियंका गांधी आम आदमी की लड़ाई लड़ रही है। वह महिलाओ की आवाज़ बनाकर उभर रही है।
“लड़की हू लड़ सकती हू” ने प्रदेश की महिलाओ को जागृत कर दिया है वह महिलाओ के लिए वचनबद्ध है कि हमारी लडकियो को सरकार मदद करे .. हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी किसानों की समस्याओं को लेकर रैली में अपने विचार व्यक्त करेंगी” ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान नबी अहमद ,Nsui के प्रदेश महासचिव वजाहत तुर्की ,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव महरबान अली, आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.