जम्मू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी को साथ मारा गया IED एक्सपर्ट यासिर
समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 21नवंबर। पुलवामा के कस्बायार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर यासिर परे जबकि दूसरा पाकिस्तानी आतंकी फरकान शामिल था। उन्होंने दोनों आतंकियों के मारे जाने पर सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों कुख्यात आतंकियों की तलाश काफी समय से की जा रही थी।
Pulwama encounter | Two terrorists killed, their identity is being ascertained; search operation underway: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 1, 2021
मुठभेड़ के बारे में आइजी कश्मीर ने कहा कि यासिर आइईडी विशेषज्ञ था और उसने कश्मीर में वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार आइईडी बनाई है. उसके मरने से कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आज सुबह जिला पुलवामा के राजपोरा इलाके के कस्बायार मुहल्ले में दो आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने वहां पहुंचकर घेराबंदी के बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस ठिकाने के नजदीक पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, वहां से उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत अपनी पोजीशन ले ली। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकवादियों को हथियार डालने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच सुरक्षाकर्मियों के एक अन्य दल ने आसपास रह रहे आम लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया. बार-बार कहने पर भी जब आतंकवादियों ने हथियार नहीं डाले तो भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को वहीं ढेर कर दिया।
Comments are closed.