प्रियंका गांधी ने यूपी की भाजपा सरकार पर उठाया सवाल, बोली- उत्तर प्रदेश में गायों को जिंदा दफनाने के मामले में जवाब दें सरकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गायों को जिंदा गाढने की घटना क्रूरता की पराकाष्ठा है और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को इस आपराधिक मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगना चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए पूछा, “योगी आदत्यनाथ जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता एवं अमानवीयता का शिकार हैं।” उन्होंने इस मामले में श्री मोदी से हस्तक्षेप करने को आग्रह किया और कहा, “नरेंद्र मोदी जी आज आप उत्तर प्रदेश में हैं। क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कई गायों को मिट्टी और पत्थर में जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Comments are closed.