लखीमपुर खीरी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा बुधवार को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही बाधित होने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी कांड पर एसआईटी रिपोर्ट पर चर्चा और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. नारे भी लगा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Comments are closed.