हमारी सरकार दिन- रात गरिबों के लिए काम करती है- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18दिसंबर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि यूपी प्लस योगी आज बहुत है उपयोगी, व्यापारी, कारोबारी पहले जब घर से सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी कि कब कहां दंगा हो जाएं, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था।
पीएम मोदी ने बताया कि योगी जी कह रहे थे कि काशी में मोदी जी ने भगवान शिव की पूजा की और फिर कार्यकर्ताओं की पूजा की। उन्हें फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। आपको यह पता चला कि कैमरा था लेकिन हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करती है।

पीएम ने आगे कहा कि पहले कई गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं, लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने प्रदेश की स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है. आज माफिया की जमीन और अवैध जमीन पर बनी बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी।
पीएम ने सीएम की तारीफ के बाद विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा-कुछ लोगों को देश की विरासत और विकास से दिक्कत है. विरासत से इसलिए दिक्कत है क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता लगी रहती है. वहीं, इन लोगों को विकास से इसलिए दिक्कत है, क्योंकि इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने से दिक्कत है।

Comments are closed.