प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर की ‘मन की बात’ के लिये देशवासियों से मांगने उनके विचार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे ‘मन की बात’ के लिये अपने विचार साझा करें, जो रविवार 26 दिसंबर, 2021 को प्रसारित होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस महीने की 26 तारीख की #MannKiBaat के लिये कई विचार मिल रहे हैं, जो 2021 का अंतिम प्रसारण होगा। इनमें कई भिन्न-भिन्न क्षेत्रों वाले तथा जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिये काम कर रहे तमाम व्यक्तियों की जीवन यात्रा से सम्बंधित विचार शामिल हैं। अपने विचारों को साझा करते रहें।

Comments are closed.