कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के बाहर बम ब्लास्ट, तीन लोग घायल

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 19दिसंबर। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। मतदान के लिए लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर पूरे कोलकाता और आसपास के शहरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। हालांकि, कुछ जगहों पर बम विस्फोट और हिंसा की भी खबरें सामने आ रही हैं। अभी तक दो स्थानों पर बम फेंके गए हैं। एक सियालदह और दूसरा वार्ड नंबर 36 में बम विस्फोट की खबर है। नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए जारी मतदान में सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।
शहर के वार्ड नंबर 93 के गोविंदपुरी प्राइमरी स्कूल पर मतदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं। चुनाव के दौरान कोराना प्रोटोकॉल का भी पालन करना अनिवार्य है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मास्क, और दूरी बनाए रखने की अपील की है।
-अधिकारी ने कहा कि दो बम फेंके गए और  अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Comments are closed.