समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। कोरोना वायरस के बाद इसके नए स्वरूप ओमिक्रान ने देश में तहलका मचा दिया है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में जहां सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या अब 153 हो गई है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी दी है और कहा कि भारत को भी कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने के साथ उम्मीद करनी चाहिए कि देश में कोविड -19 की स्थिति ब्रिटेन जितनी खराब नहीं हो।
गुलेरिया ने कहा, ‘हमें तैयारी के साथ उम्मीद करनी चाहिए कि चीजें ब्रिटेन की तरह खराब नहीं हों। हमें और डेटा चाहिए. जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो हमें इस पर करीब से नजर रखनी चाहिए। साथ ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।’
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि बिना किसी ट्रैवल हिस्टरी वाले लोग और संपूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोग भी इसका शिकार हो चुके है।
Comments are closed.