मुश्किल में पड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन, पनामा पेपर लीक मामले में ED ने भेजा सम्मन
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 20दिसंबर। बॉलीवुड काफी महिनों से ईडी के निशाने पर है। एक के बाद एक बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को लेकर ईडी नए नए खुलासे कर रहा है। अब ईडी ने पनामा पेपर लीक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय, ED ने सम्मन भेजा है। पनामा पेपर लीक मामले में ED ने एश्वर्य राय को सम्मन जारी करते हुए उन्हें अब दिल्ली तलब किया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को इससे पहले भी इस मामले में दो बार बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी।
बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था। तब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय की HIU इस मामले की जांच कर रही है।
Enforcement Directorate summons Aishwarya Rai Bachchan in a case being investigated by the agency: Sources
(file photo) pic.twitter.com/7s2QPI7yjm
— ANI (@ANI) December 20, 2021
गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। इससे पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं। इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के भी नाम थे। इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था।
Comments are closed.