आज फिर काशी में 2 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी, 17 लाख लोगों के खातों में भेजेंगे करोड़ों रुपए का बोनस

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 23दिसंबर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में खूब सक्रिय हैं. इसी क्रम में आज वह फिर से वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। कुल 2 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। पीएम मोदी का 10 दिन के अंदर ये दूसरा दौरा है। वह आज दो घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर करीब 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर करखियांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे। पीएम मोदी आज बनारस डेयरी से जुड़े करीब 17 लाख से दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपए बोनस के रूप में डिजिटली ट्रांसफर करेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ रुपये की परियोजना को शुरू करेंगे। इसके साथ ही मुगलसराय से चकिया तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण परियोजना की शुरुआत करेंगे।

वाराणसी-जौनपुर रोड पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं को पीएम मोदी शुरू करेंगे। ‘प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना’ के अंतर्गत यूपी के के करीब 20 लाख को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ यानी खतौनी का वितरण भी करेंगे।

 

Comments are closed.