गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, आज से राज्य के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में किया बदलाव

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 25दिसंबर। ओमिक्रान के खतरें को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्‍य के 8 बड़े शहरों में 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू की टाइम‍िंग में बदलाव करने का फैसला किया है। यह बदलाव नाइट कर्फ्यू शनिवार यानि से लागू होगा। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक जारी निर्देश में 8 शहरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

दरअसल इससे पूर्व 20 द‍िसंबर को जारी आदेश में 31 द‍िसंबर तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश द‍िया गया था, ज‍िसमें रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रखने के ल‍िए कहा गया था।
गुजरात में आज ओमीक्रोन के 20 नए मामले सामने आए है, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 108 हो गई। इनमें से 54 मामलों की आरटी पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Comments are closed.