समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 8जनवरी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामले के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ‘तू’ शब्द का इस्तेमाल किया।
सीएम चन्नी ने गुरुवार को एक रैली के दौरान बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या तूझे किसी ने पत्थर मारा, कोई गोली लगी, कोई खरोंच या फिर तेरे खिलाफ नारे गए…. तो फिर पूरे देश में ये झूठ क्यों फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा हो गया।
इसके बाद चन्नी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सरदार पटेल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जिसे कर्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो उसे भारत जैसे बड़े देश की बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए, हालांकि उन्होंने यहां किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा किसकी तरफ था, सियासी आइने में यह बिल्कुल साफ है।
Comments are closed.