तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक लगाया फुल लॉकडाउन, यहां जानें नई गाईडलाइन्स

समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 13जनवरी। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के खतरें को देखते हुए राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी हैं। इतना ही नही 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच सभी पूजा स्थलों पर पाबंदियां होंगी और लोगों को पूजा स्थलों तक जाने की इजाजत नहीं। पोंगल के लिए विशेष अंतर-जिला बसें 75 फीसदी क्षमता से चलेंगी। सरकार के इस फैसले से नाराज चेन्नई के एक रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि अब हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है। राज्य में अधिकांश लोगों को अब टीका लगाया गया है। हमें इस लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं दिख रहा है। #COVID19 की अंतिम 2 लहरों में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई।
बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए चेन्नई में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. वही अन्य राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू , स्कूल-कॉलेज बंद, वर्क स्पेस को आधा करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रियों की सीमित संख्या करने जैसे कई कदम उठाए गए हैं.हर राज्य में प्रदेश सरकार की ओर से अलग अलग गाइडलाइन जारी की गई है।

 

Comments are closed.