प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ संयुक्त रूप से करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ 20 जनवरी, 2022 को शाम लगभग 4:30 बजे मॉरीशस में भारत की मदद वाली सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का संयुक्त रूप से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। दोनों गणमान्य व्यक्ति मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8 मेगावाट की सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिन्हें भारतीय विकास सहायता के तहत चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत से मॉरीशस को 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) देने पर समझौता होगा। साथ ही छोटी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।

Comments are closed.