समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 7 फरवरी। सुर साम्रज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि उनके जन्मस्थल इंदौर में उनके नाम की संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। साथ ही उनके द्वारा जो गाया गया है, उसका संग्रहालय स्थापित किया जाएगा जिसमें उनके द्वारा जो भी गाया है, वह सब उपलब्ध रहेगा।
मुख्यमंत्री ने लताजी की स्मृति में पौधरोपण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की स्मार्ट सिटी में प्रदेश के कलाकारों के साथ लताजी की स्मृति में पौधरोपण किया। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश से लताजी का गहरा नाता रहा है। उनका यहां जन्म हुआ और उनके संगीत क्षेत्र में योगदान की वजह से इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी।
इंदौर में ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी
शिवराज सिंह ने कहा कि लता जी की इंदौर में ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इंदौर में उनके नाम पर संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी जिसमें संगीत की शिक्षा दी जाएगी। चौहान ने कहा कि लताजी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष पुरस्कार भी सरकार देगी।
सीएम ने कहा लताजी की नर्मदा यात्रा करने की इच्छा थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब 2017 में नर्मदा यात्रा की थी तब उन्हें लोगों को संदेश देने के लिए आमंत्रण देने बात हुई थी और उन्होंने नर्मदा यात्रा करने की इच्छा भी जताई थी। मगर उन्हें दुख था कि वे स्वास्थ्य कारणों से नर्मदा यात्रा नहीं कर पा रही हैं। चौहान ने कहा कि आज लताजी के निधन से देश का हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत क्षति मान रहा है, यह बहुत बड़ी बात है।
Comments are closed.