बिजनौर में बोले योगी- प्रदेशस से दंगा, कर्फ्यू और पलायन खत्म    

समग्र समाचार सेवा
बिजनौर, 7 फरवरी। बिजनौर में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं महात्मा विदुर की धरती पर सभी का स्वागत करता हूं। आप सब जानते है कि बिजनौर जनपद यूपी का महत्वपूर्ण जनपद है। महात्मा विदुर के जिले में राजकीय मेडिकल कालेज बन रहा है। इसके लिए मैं अपनी सुभकामनाएं देता हूं।

जनता के लिए डबल इंजन की सरकार रही कामयाब

पांच साल तक डबल इंजन की सरकार को देखा है, यूपी में हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से जनता को दी है। पांच साल पहले पश्चिमी यूपी की हालत क्या होती थी, दंगा, कफर्यू और पलायन यहां की नियति बन चुकी थी। यहां दंगा होता था, हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला कर्फ्यू लगता था और कर्फ्यू के कारण व्यापारी और आम जनजीवन त्रस्त होता था। बेटी की सुरक्षा खतरे में होती थी, कोई महिला बाजार नहीं जा सकती थी। व्यापारी पलायन कर रहा था, गुंडागर्दी चरम पर थी।

पांच साल में कोई दंगा यूपी में नहीं हुआ

पांच साल में कोई दंगा यूपी में नहीं हुआ। अब माफिया और अपराधी गले में तख्ती लटकाकर थाने में भीख मांगते घूम रहे हैं। सत्ता बदलते ही अपराधी और माफिया को कहते सुना होगा, जान बख्श दो, मैं ठेला चलाकर पेट भर लूंगा, लेकिन अपराध नहीं करूंगा। ये काम सपा और बसपा की सरकार नहीं कर सकती थी। पांच साल पहले सड़के नहीं बनती थी, राहगीरों के साथ लूट होती थी।

लोगों को नर्क से मुक्ति दिलाई

योगी ने आगे कहा कि पहले लोग परेशान थे, लेकिन पांच साल के दौरान भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस नर्क से मुक्ति दिलाकर एक बार फिर से विकास, सुशासन की नींव डालकर हर चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है। कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों को बचाने के लिए जिस तरीके से प्रबंधन किया, आज दुनिया में हर जगह इसकी सराहना हो रही है। दुनिया इसकी सराहना कर रही है। फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन दी जा रही है।

आज बिजली की रोशनी से हर घर जगमगा

वैक्सीन लेने वाले लोग बताएं, 100 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले ली है। अपील है कि 100 प्रतिशत लोग वैक्सीन ले लिए हैं तो जो लोग जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, कहते थे मोदी वैक्सीन है, आज समय आ गया है, अपने वोट की कीमत से उनके चेहरे पर तमाचा मारिए। पहले बिजली नहीं मिलती थी, सपा बसपा वाले अंधेरे में रहने के आदी थे, चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है, विकास के मार्ग में डकैती, अराजकता, राहजनी, छिनैती को बढ़ावा देते थे। आज बिजली की रोशनी से हर घर जगमगा रहा है।

Comments are closed.