समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 अक्टूबर।
बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक्चुअल रैलियों का दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री आज चकाई, सूर्यगढ़ा, बरबीघा एवं पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में चार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने बुधवार को भी चार जनसभाएं की थीं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस दौरान वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। साथ ही 15 साल पहले की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी (Rabri Devi) की सरकारों को निशाने पर ले रहे हैं। चकाई की अपनी पहली रैली में उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल प्रचार के लिए उनके खिलाफ कुछ भी बोलते रहते हैं, जिसकी वे परवाह नहीं करते।
मुख्यमंत्री गुरुवार को चार चुनावी सभाएं करेंगे। वे चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए पैरा मटिहान में मध्य विद्यालय मैदान, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर में उच्चतर हाई स्कूल के मैदान, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के शेखोपुर सराय स्थित नीमी कॉलेज मैदान तथा पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के पालीगंज में हाई स्कूल मैदान में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली व दूसरी जनसभाएं चकाई व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न हो चुकी हैं।
बुधवार को भी हुईं थीं सीएम की चार सभाएं
विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने अपनी जनसभाओं की शुरुआत बुधवार को बांका के अमरपुर से की। इसके बाद उन्होंने भागलपुर, मुंगेर व पटना में चुनावी जनसभाएं कीं। बुधवार को मुख्यमंत्री की अंतिम जनसभा बाहुबली विधायक व अनंत सिंह (Anant Singh) के गढ़ मोकामा (Mokama) में देर शाम में हुई।
Comments are closed.