खुलासाः विश्‍वास का दावा, केजरीवाल ने कहा था- या तो पंजाब का सीएम बनूंगा या स्‍वतंत्र देश का पहला

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्‍ली, 16 फरवरी। कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्‍वास ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे केजरीवाल पर देशविरोधी तत्‍वों से मिले होने का आरोप लगाते हुए कुमार ने गंभीर बातें कहीं। विश्‍वास ने कहा, ‘मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्‍तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले… पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर..।’

केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

कुमार विश्‍वास ने दावा किया, ‘एक दिन मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्‍वतंत्र सूबे का मंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है… तो कहता है कि तो क्‍या हो गया… स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा… इस आदमी के थॉट में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है.. बस किसी तरह सत्‍ता मिले।’

20 फरवरी को राज्य में होने हैं विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि आगामी 20 फरवरी को पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पहले मतदान की तारीख 14 फरवरी तय थी लेकिन रविदास जयंती के चलते चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 20 फरवरी तक दी। मतगणना सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को होने हैं।

Comments are closed.