समग्र समचार सेवा
रायपुर, 20 फरवरी। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ रायपुर के महासचिव डॉ. पी.के. संगगोड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि आप सभी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि कुलपति चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के एक्ट के अनुसार बिना किसी भेदभाव तथा योग्यता अनुसार होती है।
सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का अधिकार
इस सन्दर्भ में आप सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का अधिकार है। किसी भी विषय पर गतिरोध से नहीं बल्कि समन्वय से पहल की जानी चाहिए। जिस प्रकार आप लोगों के द्वारा राजभवन में आकर मीडिया के समक्ष बात कही गई, वह उचित नहीं था। सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उक्त कृत्य के लिए माफी मांगी गई। भविष्य में ऐसी भूल की पुनरावृत्ति न होने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. जी.पी. बंजारा और डॉ. हेमंत देवांगन उपस्थित थे।
राज्यपाल से जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने की मुलाकात
राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में योगा नंदेश्वर उपपीठ मैसूर के पीठाधीश्वर जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने मुलाकात की। राज्यपाल उइके ने जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महाराज से धार्मिक, सामाजिक व समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। शंकर भारती महाराज ने राज्यपाल उइके सहित राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना आशीष प्रदान किया। साथ ही निवास कार्यालय स्थित उपासना कक्ष में पूजा कर देश एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर वेदान्त भारती के निदेशक डॉ. श्रीधर हेगड़े, दिनेश हेगड़े, एस. हनुमंता राव व वेंकट रमण भट्ट उपस्थित थे।
Comments are closed.